Wednesday, November 26, 2025
HomeUncategorizedहिमाचल में अब हार्ट अटैक का ₹50,000 वाला इंजेक्शन मुफ्त.. कांग्रेस...

हिमाचल में अब हार्ट अटैक का ₹50,000 वाला इंजेक्शन मुफ्त.. कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने की सराहना, बोले- सरकार का जनहित में बड़ा फैसला..

ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)

कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने राज्य सरकार के बड़े फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब हार्ट अटैक के दौरान इस्तेमाल होने वाला करीब ₹50,000 की कीमत वाला इंजेक्शन सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध होगा।

चौहान ने मीडिया में जारी एक बयान में सरकार के इस जनहित फैसले की सराहना करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री गरीबों और आम जनता के साथ हमेशा खड़े रहते हैं। उनकी योजनाएं सीधे ज़मीन तक पहुंचती हैं और प्रत्येक जरूरतमंद तक लाभ पहुंचता है।”

उन्होंने कहा कि पद संभालते ही मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए और मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया।

अपने विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब की बात करते हुए चौहान ने बताया कि यहां जल्द ही ट्रॉमा सेंटर का विस्तार किया जा रहा है, जिससे गंभीर मरीजों को त्वरित और बेहतर ईलाज की सुविधा मिलेगी।

चौहान ने कहा कि “बीजेपी सरकार के पिछले पांच वर्षों में यहां अल्ट्रासाउंड के लिए डॉक्टर तक उपलब्ध नहीं था। लोगों को धरना-प्रदर्शन तक करना पड़ा था। लेकिन मौजूदा सरकार में अब दो-दो डॉक्टर तैनात हैं, सर्जन भी उपलब्ध हैं।”

अंत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए लगातार बेहतरीन काम कर रहे हैं और यह नया निर्णय गरीब मरीजों के लिए जीवन बचाने वाला कदम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments