ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पांवटा साहिब – कालाअंब नेशनल हाईवे पर सूरजपुर में डंपर (ट्राला) और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस भयंकर हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवक को पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
दुर्घटना में 22 वर्षीय कार सवार साहिल पुत्र भूरा अली निवासी जगतपुर तहसील पांवटा साहिब और 18 वर्षीय अब्दुल पुत्र गुलफाम निवासी जगतपुर की मौत हो गई, जबकि 21 वर्षीय राजेश पुत्र राजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल है। जिसको प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टर ने पीजीआई रेफर कर दिया है।
हाईवे पर नहीं थम रहे हादसे..
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई राजनीतिक नेताओं के चहेते खनन कारोबार से जुड़े हैं, इसलिए कोई भी इस मुद्दे पर बोलने को तैयार नहीं। रात 8 बजे के बाद हाईवे पर डंपर-ट्रालों की ओवर स्पीड खुलकर देखने को मिलती है, जिसके चलते अक्सर लगातार हादसे हो रहे हैं। जबकि आम जनता डर के साए में जीने को मजबूर है।
पांवटा साहिब के पुलिस थाना प्रभारी कुलवंत कुमार ने दुर्घटना में दो युवकों की मौत तथा एक युवक की घायल होने की पुष्टि की है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। वहीं, प्रशासन की तरफ से तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने मृतक और घायलों के परिजनों को फौरी राहत दी है।
