Sunday, January 11, 2026
HomeUncategorizedHimachal: होटल की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, 4 महिलाएं रैस्क्यू,...

Himachal: होटल की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, 4 महिलाएं रैस्क्यू, 2 आराेपियाें पर केस दर्ज

ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)

हिमाचल प्रदेश के साेलन जिला में पुलिस थाना नालागढ़ के तहत आने वाले चौकीवाला क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर वहां से 4 महिलाओं को सुरक्षित रैस्क्यू किया है, जिन्हें इस अनैतिक कार्य में धकेला गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चौकीवाला स्थित एक होटल में अवैध रूप से देह व्यापार चलाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से होटल में छापेमारी की। जांच के दौरान सामने आया कि यह अवैध कारोबार गफूर मोहम्मद और खलील मोहम्मद द्वारा चलाया जा रहा था। ये दोनों आरोपी गांव झीडा, डाकघर मंझौली व तहसील नालागढ़ के निवासी हैं और इन्हीं के द्वारा महिलाओं से यह अनैतिक कार्य करवाया जा रहा था।

इस मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मुख्य आरोपियों खलील मोहम्मद और गफूर मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस पंजीकृत कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments