ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)
हिमाचल के औद्योगिक गलियारे टाहलीवाल में आज सुबह की शुरुआत एक भीषण चीख-पुकार के साथ हुई। जब पूरा इलाका घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ था, तभी एक निजी कंपनी के कर्मियों को ले जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर काल का ग्रास बनते-बनते बचा। हीरा थड़ा के पास हुए इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और खराब मौसम के जानलेवा तालमेल को उजागर कर दिया है।
हादसे का विवरण: धुंध के बीच अनियंत्रित हुआ वाहन
रविवार सुबह जब ड्यूटी पर जा रहे कामगार अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे थे, तभी हीरा थड़ा के समीप चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, सड़कों पर दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम थी, लेकिन इसके बावजूद वाहन की गति काफी अधिक थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से गाड़ी सड़क पर ही पलट गई, जिससे भीतर सवार कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
घायलों की स्थिति: दो की हालत नाजुक
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुल सात लोग जख्मी हुए हैं। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। घायलों में से दो कर्मचारियों की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद, उनकी गंभीर चोटों को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया है। अन्य पांच घायलों का उपचार स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है।
