Crimeमंडी

Himachal में रिटायर्ड फौजी का मर्डर, आंगन में मिला शव

ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)-

हिमाचल प्रदेश में रिटायर्ड फौजी की हत्या का मामला सामने आया है। घटना जिला मंडी में पेश आई, यहां जोगिंदर नगर के नागचला में 75 वर्षीय बुजुर्ग की सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रिखी राम पुत्र कातकू राम निवासी नकेहड़ के रूप में हुई है।

मृतक फ़ौज से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उसके बाद पुलिस में भी सेवाएं दे चुके थे। वह सरकाघाट पुलिस से ट्रैफिक कांस्टेबल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। रिखी राम नागचला में अपनी छोटी-मोटी दुकानदारी के साथ घराट चलाने का काम करते थे। रिखी राम का शव घर के बिल्कुल साथ लगते घराट के आंगन में मिला है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर निर्मल सिंह सहित समस्त पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इस मामले में मंडी से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। गौरतलब है कि दो साल पहले इसी गांव की ज्योति जिसकी भी निर्मम हत्या हुई थी और रिखी राम ज्योति के पिता बृजभूषण के सगे चाचा थे।

बृजभूषण ने रिखी राम की हत्या का शक जताया है। रिखी राम की दो शादियां हुई थीं। पहली बीबी से 3 बेटियां व 1 बेटा व दूसरी बीवी से दो बेटिया व एक बेटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *