Saturday, January 10, 2026
Homeबस दुर्घटनासिरमौर जिले के हरिपुरधार में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौ*त,...

सिरमौर जिले के हरिपुरधार में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौ*त, राहत व बचाव कार्य जारी..

ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक बड़ा बस सड़क हादसा पेश आया है. यहां पर एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई है. हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

बताया जा रहा है कि सिरमौर जिले के हरिपुरधार में निजी बस “जीत कोच” सड़क से नीचे करीब 300 मीटर लुढ़क गई. यह बस शिमला से कुपवी के लिए जा रही थी. घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार, हरिपुरधार बाजार से ठीक पहले यह बस खाई में गिरी है. हालांकि, हादसे के पीछे की वजह पता नहीं चल पाई है. घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके की तरफ भागी और लोगों को हादसे का शिकार बस से निकाला. अहम बात है कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि बस खचाखच्च भरी हुई थी. फिलहाल, घायलों की संख्या का पता नहीं चल पाया है. लेकिन उन्हें हरिपुरधार अस्पताल में भर्ती किया गया है.

उधर, रेणुका जी से कांग्रेस विधायक और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया किया कि अभी-अभी एक अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है कि हरिपुरधार में जीत कोच बस का एक गंभीर सड़क हादसा हो गया है। यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है और इससे हम सभी व्यथित हैं. उन्होंने बताया कि मेरी हरिपुरधार ज़ोन के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विनम्र अपील है कि वे तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राहत एवं बचाव कार्य में पूरा सहयोग करें.

उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़ा होना हमारा नैतिक दायित्व है, ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले। इस दुख की घड़ी में कांग्रेस परिवार पूरी संवेदना और एकजुटता के साथ पीड़ितों के साथ खड़ा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments