पांवटा साहिब के बद्रीपुर बैंक कॉलोनी में होली महोत्सव की धूम, डीजे की धुन पर थिरके लोग..
ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
पांवटा साहिब के बद्रीपुर बैंक कॉलोनी में होली महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कॉलोनी के लोगों ने चन्दा इकट्ठा कर एक कार्यक्रम आयोजित किया।
जिसके बाद कॉलोनी के सभी महिला-पुरुष सहित बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया। कॉलोनी के लोगों ने जहाँ एक और एक-दूसरे पर खूब गुलाल उड़ाया, वहीं डीजे की धुनों पर खूब मस्ती भी की। महिला मंडल समूह ने एकत्र धन से सभी के लिए लंच व मिठाई की व्यवस्था भी की। जिसमें एक से बढ़कर एक पकवान बना कर सभी को आनंदित किया।
रंगों के इस त्यौहार में सभी ने आपसी भाईचारा व सद्भावना का संदेश दिया। इस दौरान पुष्पा, रूबी, अनु, बिंदु, अनिता, ऊमा और सविता सहित कई युवक-युवतियों ने भाग लिया।
गौरतलब हो कि गुरु की नगरी पौण्टा साहिब में होली के पावन महोत्सव पर होला-महोल्ला बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं। जिस दौरान लगभग दो सप्ताह तक यहाँ मेले का आयोजन भी किया जाता हैं। साथ ही तीन दिवसीय 16-17-18 की शाम को सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाता हैं। जिसमें इस बार पंजाबी गायक सतिंदर सरताज, प्रेम ढिल्लों व पहाड़ी नाटी स्टार दलीप सिरमौरी शिरकत करेंगे। इस दौरान बाहरी राज्यों से कई सँगते भी श्री गुरुद्वारा साहिब पहुंचती हैं, जहाँ कई तरह के विशेष कार्यक्रम आयोजित होते हैं।
