Crimeशिमला

हिमाचल में चिट्टे की ओवरडोज से एक और युवक की मौत, शिमला में 3 दिन में 2 युवकों के निकले प्राण..

ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)

हिमाचल प्रदेश में चिट्टे के ओवरडोज से एक और युवक की मौत हुई है. शिमला के चक्कर के युवक ने आईजीएमसपी अस्पताल में दम तोड़ दिया. नशे के आदी इस युवक को परिजन अस्पताल लाए थे, जहां पर उसके प्राण निकल गए. शिमला में तीन दिन में यह दूसरी मौत है.

जानकारी के अनुसार, शिमला के चक्कर का युवक चिट्टे का आदी थी और पिछले काफी समय से चिट्टा के सेवन करता था. रविवार को उसने नशे का ओवरडोज ले लिया और उसकी तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में आन्न फानन में परिजन उसे आईजीएमसी लाए, लेकिन यहां पर उसकी मौत हो गई. एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, पोस्टमार्टम में चिट्टे के ओवरडोज को मौत का कारण माना गया है.

शिमला में बीते सप्ताह संजौली के सिमिट्री में 26 साल का युवक भी मृत मिला था. मंडी के सरकाघाट के बलद्वाड़ा के प्लासी का युवक एक निर्माणाधीन भवन में अचेत पड़ा हुआ मिला था और उसके हाथ में सीरिंज भी लगी मिली थी. आईजीएमसी में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के लिए सैंपल से मॉर्फिन और प्री गैबलिन के तत्व मिले हैं. इन तत्वों का इस्तेमाल चिट्टे में होता है. शिमला पुलिस इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था.

हिमाचल में बीते एक महीने में कितनी मौतें

हिमाचल प्रदेश में बीते डेढ़ महीने में चिट्टे से लगातार मौते हो रही हैं. मंडी में दो मौतें हुई हैं. यहां पर शहर और सुंदरनगर के बल्ह में दो युवकों की जान गई है. शिमला में बीते सप्ताह सरकाघाट के युवक की मौत हुई थी और अब रविवार को एक और मौत हुई है. बीते माह कुल्लू के बंजार में एक युवक की जान गई थी. उधर, बिलासपुर के घुमारवीं में होटल में पंजाब का युवक मृत मिला था. ऐसे में लगातार चिट्टे के ओवरडोज से मौतें हो रही हैं. शिमला और मंडी में सबसे अधिक चिट्टे के मामले रिपोर्ट हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *