Uncategorized

Himachal: दोस्तों के साथ मणिकर्ण घूमने आया था केरल का युवक, संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई मौत

ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)

पार्वती घाटी, कुल्लू जिले के मणिकर्ण में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब केरल के एक छात्र की अचानक मौत हो गई। यह घटना 16 फरवरी को हुई, जब चार छात्र मणिकर्ण घूमने आए थे। मृतक छात्र का नाम अश्विन पीटी सुरेश था और वह केरल के मल्लापुरम जिले के पलामनदम गांव का रहने वाला था। घटना के बाद मणिकर्ण पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और यह घटना इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।

बताया गया है कि 15 फरवरी को अश्विन और उसके तीन दोस्त मणिकर्ण घूमने के लिए आए थे। वे कटागला के एक होम स्टे में रुके हुए थे। रात के समय, चारों छात्रों ने एक साथ भोजन किया और फिर सोने चले गए। 16 फरवरी की सुबह जब तीन छात्र सोकर उठे, तो उन्होंने देखा कि अश्विन बिस्तर पर अचेत पड़ा हुआ था। पहले तो उन्हें लगा कि वह सो रहा है, लेकिन जब उन्होंने उसे जगाने की कोशिश की, तो वह नहीं उठा। यह देख तीनों छात्रों के बीच घबराहट फैल गई और उन्होंने तुरंत उसे जरी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मणिकर्ण पुलिस ने मृतक छात्र के दोस्तों से बयान भी दर्ज किए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने जानकारी दी कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के अनुरोध पर उनके हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *