Crimeशिमला

हिमाचल के डीएवी स्कूल रामपुर में स्कूल के अंदर अभिभावक ने टीचर से की मारपीट..

ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में डीएवी स्कूल रामपुर में म्यूजिक टीचर और क्लर्क के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में बच्चे के अभिभावकों पर मारपीट का आरोप लगा है. अहम बात यह भी है कि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हालांकि, बाद में दोनों पक्षों में समझौता होने की बात सामने आई है.

जानकारी के अनुसार, शिमला के रामपुर के डीएवी स्कूल का यह वीडिया है. 11 फरवरी को यह घटना पेश आई थी. इसमें डीएवी स्कूल रामपुर में प्रिसिंपिल ऑफिस में घुसकर बच्चे के पिता और दादा ने म्यूजिक टीचर और क्लर्क पर लात घूसे चलाए और थप्पड़ भी मारे.

दरअसल, हुआ यूं कि डीएवी स्कूल में म्यूजिक पढ़ाने वाले टीचर की क्लास में एक बच्चे को किसी वजह से चोट लग गई थी. मारपीट का शिकार हुए टीचर ने कहा कि बच्चों ने उन्हें बताया कि एक बच्चे को चोट लगी है. हालांकि, उन्होंने बच्चे की जांच की तो न ही खून निकला था और न ही कहीं पर निशान था. इस दौरान बच्चे ने भी नहीं बताया कि उसे चोट लगी है. बाद में बच्चे के पैरेंट्स आए और उन्होंने गाली गलौज की और प्रिसिंपल दफ्तर में घुसकर क्लर्क और म्यूजिक टीचर से मारपीट की.

पीड़ित टीचर ने बताया कि बाद में वह और स्टाफ पुलिस के पास भी गया था. हालांकि, स्कूल स्टाफ और प्रबंधन ने कहा कि उन्हें अपने स्तर पर केस लड़ना पड़ेगा. इस पर म्यूजिक टीचर ने कहा कि वह इतना सक्षम नहीं था और इस कारण उन्होंने केस दर्ज नहीं करवाया.

बाद में दादा ने मांगी माफी..

हालांकि, 13 फरवरी को स्कूल में बच्चे के दादा आए थे और उन्होंने माफी जरूर मांगी है. टीचर ने कहा कि उस दौरान बच्चे ने उन्हें नहीं बताया कि उसे दर्द है वर्ना वो पैरेंट्स को जरूर सूचना देते. टीचर ने अब स्कूल से इस्तीफा दे दिया है और कहा कि प्रबंधन ने उनके साथ कॉपरेट नहीं किया. उधर, अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गौरतलब है कि इस मामले में डीएवी स्कूल का पक्ष सामने नहीं आया है और स्कूल ने मामले पर चुप्पी साध ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *