दुर्घटनाशिमला

Himachal: खड्ड में गिरा ट्रक, परिवार ने खोए दो कमाऊ बेटे; मची चीख-पुकार

ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां सुन्नी में सीमेंट से लदा ट्रक हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में दो सगे भाइयों की जान चली गई है। जबकि, ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

दो सगे भाइयों की मौत

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। दोनों सगे भाइयों की मौत के बाद परिवार सदमे में है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

परिवार में नहीं बचा कोई पुरुष

बताया जा रहा है कि दोनों भाई काफी मेहनती और समझदार थे। दोनों भाई दिन-रात मेहनत करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। दोनों भाई अपने परिवार के इकलौते सहारे थे- जिनके भरोसे घर का गुजर-बसर हो रहा था। दोनों की मौत के बाद परिवार में अब कोई पुरुष सदस्य नहीं बचा है।

खड्ड में गिरा ट्रक

मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा बीती रात करीब एक बजे पेश आया है। दोनों भाई सीमेंट से लदा ट्रक नंबर HP11A 2877 लेकर शिमला से रामपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बागीपुल बैजू नाम की जगह पर धामी-सुन्नी सड़क पर ट्रक सैंज खड्ड में गिर गया।

सीमेंट से लदा था ट्रक

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कई घंटों तक कड़ी मशक्कत करने के बाद सुबह के समय खड्ड से ट्रक और दो शव बरामद किए गए। शुरुआती जांच में पाया गया कि हादसा ट्रक के अनियंत्रित होने के कारण पेश आया है। हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए हैं। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

मृतकों की पहचान

दिनेश कुमार (29)

विनोद कुमार (37)

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

दोनों भाई सोलन जिले के दाड़लाघाट स्थित ठेरा गांव के रहने वाले थे। दोनों भाई पेशेवर ट्रक चालक थे। दोनों भाइयों की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जबकि, पूरे गांव में गहरा शोक पसरा हुआ है।

मामले की पुष्टि करते हुए SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए जाएंगे। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मामले में पुलिस टीम ने BNS की धारा 281 और 106(1) के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Join व्हाट्सएप चैनल-
https://whatsapp.com/channel/0029Va9W3ngE50UleM5sGT3X

follow फेसबुक चैनल-
https://www.facebook.com/profile.php?id=100068377459363&mibextid=ZbWKwL

https://www.facebook.com/profile.php?id=100069879540349&mibextid=ZbWKwL

जॉइन इंस्टाग्राम चैनल
https://www.instagram.com/baldevkrishan8/profilecard/?igsh=MXZwajRxdnM4NG5vbg==

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *