Achievementशिमला

Himachal: अपने गांव से पहला तहसीलदार बना राहुल, खुशी से भावुक हुए माता-पिता..

ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने सोमवार देर शाम 2024 के हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार परीक्षा में कुल 20 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

चौपाल के राहुल ने पास की परीक्षा

बता दें कि चौपाल सराहां पंचायत के जेठल गांव से संबंध रखने वाले राहुल शर्मा HAS परीक्षा उतीर्ण की है। राहुल शर्मा के पिता जय राम शर्मा के घर पर बेटे की सक्सेस पर बझाई का तांता लगना शुरू हो चुका है। बता दें कि सराहां पंचायत में पहली बार किसी शख्स ने HAS परीक्षा उतीर्ण की है। राहुल शर्मा तहसीलदार पद पर आने वाले समय में अपनी सेवाएं देंगे।

सोमवार शाम हुआ परिणाम घोषित

2024 के HAS परीक्षा के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) 2 से 6 जनवरी 2025 तक शिमला में आयोजित किया गया था। इसके बाद सोमवार शाम को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने फाइनल रिजल्ट घोषित किया। इस परीक्षा का मेन्स एग्जाम 2024 में 3 से 10 अक्टूबर के बीच हुआ था।

कुल 30 पदों के लिए थी भर्ती

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए कुल 30 पदों की घोषणा की गई थी, लेकिन 20 पदों पर ही योग्य उम्मीदवार चयनित हुए हैं। इससे स्पष्ट है कि सभी पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हो पाए।

HAS परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों की सूची:

1. एचएएस (HAS):

– उमेश

– मोहित सिंह

– जितेंद्र चंदेल

– राहुल धीमान

– आस्था

– तानिया कश्यप

– अंकुश कुमार

– रजत चौधरी

– प्रियंका

2. तहसीलदार:

– स्वाति वालिया

– अनूप शर्मा

– राहुल शर्मा

3. जिला पंचायत अधिकारी:

– संजय कुमार

4. जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी:

– नितिन राणा

– अवस पंडित

– साहिल

5. असिस्टेंट रजिस्ट्रार:

– शिवांशी सूद

– अरुण कुमार सांख्यान

– अखिल सिंह ठाकुर

6. जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले:

– करण

भर्ती के लिए पदों की कमी

इस बार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए 30 पदों का विज्ञापन किया गया था, लेकिन 20 पदों पर ही योग्य उम्मीदवार चयनित हो पाए। यह दर्शाता है कि कुछ पदों पर उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिल सके। प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने बताया कि परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और इसे आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही उनके संबंधित पदों के लिए नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे और बाकी प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

 

Join व्हाट्सएप चैनल-
https://whatsapp.com/channel/0029Va9W3ngE50UleM5sGT3X

follow फेसबुक चैनल-
https://www.facebook.com/profile.php?id=100068377459363&mibextid=ZbWKwL

https://www.facebook.com/profile.php?id=100069879540349&mibextid=ZbWKwL

जॉइन इंस्टाग्राम चैनल
https://www.instagram.com/baldevkrishan8/profilecard/?igsh=MXZwajRxdnM4NG5vbg==

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *