हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 4 मार्च से..
ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मार्च, 2025 में होने वाली 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षाएं चार मार्च से शुरू होंगी। शिक्षा बोर्ड ने मैट्रिक और जमा दो की नियमित एवं राज्य मुक्त विद्यालय की वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार परीक्षा के लिए प्रस्तावित शेड्यूल जारी किया है।
बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के तहत 10वीं कक्षा की परीक्षाएं चार मार्च से शुरू होंगी और 19 मार्च को अंतिम पेपर होगा। वहीं, जमा दो कक्षा की परीक्षाएं चार से 29 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाएं का प्रस्तातिव शेड्यूल जारी किया है। उन्होंने छात्रों, अभिभावकों, अध्यापकों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक वर्ग से इस प्रस्तावित शेड्यूल के संदर्भ में सुझाव मांगे हैं। उन्होंने कहा कि 10 दिन के भीतर प्राप्त होने वाले लोगों के सुझावों पर विचार किया जाएगा और अंतिम शेड्यूल को जारी किया जाएगा।
10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के आवेदन जमा करवाने का अंतिम अवसर..
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के पात्र अभ्यर्थियों के परीक्षा फार्म जमा करवाने का स्कूलों को अंतिम मौका दिया है। शिक्षा बोर्ड ने लेट फीस के साथ आवेदन फार्म जमा करवाने की तिथि को 31 दिसंबर तक बढ़ाया है। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की मार्च 2025 में होने वाली 10वीं और जमा दो की वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय (डिप्लोमा धारक सहित) और प्रदर्शन सुधार के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को लेट फीस के साथ बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदन केवल संबंधित स्कूलों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन ही जमा करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक 100 रुपये और 1000 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Join व्हाट्सएप चैनल-
https://whatsapp.com/channel/0029Va9W3ngE50UleM5sGT3X
follow फेसबुक चैनल-
https://www.facebook.com/profile.php?id=100068377459363&mibextid=ZbWKwL
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069879540349&mibextid=ZbWKwL
जॉइन इंस्टाग्राम चैनल
https://www.instagram.com/baldevkrishan8/profilecard/?igsh=MXZwajRxdnM4NG5vbg==
