State

खुशखबरी : “द स्कॉलर्स होम” स्कूल की माजरा शाखा का शुभारंभ..

ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)

पांवटा साहिब – 1 अप्रैल 2023 को ठाकुर सिंह एजूकेशन ट्रस्ट के द्वारा “द स्कॉलर्स होम” माजरा ब्रांच का उद्घाटन किया गया।

इस उपलक्ष्य पर स्कूल प्रांगण में सुखमनी साहिब का पाठ एवं कीर्तन किया गया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग, स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार, अध्यापक गण एवं सभी सहकर्मी उपस्थित थे।

इस अवसर पर जाने-माने व्यक्तित्व प्रेम अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, रूपराम, सोमेश वर्मा, गुरप्रीत सिंह, सूरज भयाना, अरविंद मरवाहा, नरेंद्र पाल सिंह सहोता, बी डी त्यागी, चैन सिंह, अभिषेक वर्मा, चिराग खंडूजा, बीरेंद्र भाटिया भी मौजूद थे।

“द स्कॉलर्स होम” आने वाले समय में यह शिक्षा संस्थान बच्चों के विकास के लिए हर संभव प्रयास इसी तरह निरंतर करता रहेगा।

यह शिक्षा संस्थान द स्कॉलर्स होम माजरा, एसबीआई बैंक के निकट स्थित है। इस उपलब्धि पर स्कूल निर्देशक गुरमीत कौर नारंग व द स्कॉलर्स होम स्कूल के सभी अध्यापक, सहकर्मियों एवं अभिवावको में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़े:- दुःखद : गिरिपार के युवक की उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना में मौत..

– Bus Accident : उत्तराखंड में रोडवेज की बस गिरी खाई में, 2 महिलाओं की मौत, दर्जनों घायल..

– Himachal : जहरीला पदार्थ खाने से 12 वर्षीय मासूम बच्ची व महिला की मौत..

– ब्रेकिंग : सुक्खू सरकार ने फिर बुलाई कैबिनेट बैठक, कई अहम विषयों पर होगी चर्चा..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *