Uncategorized

Himachal: गहरी खाई में लुढ़का ट्रैक्टर, घर के पास पार्क कर रहा था ड्राइवर

ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)

हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ताजा मामला चंबा जिले से सामने आया है। यहां एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर गहरी खाई में लुढ़क गया है। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे से मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

गहरी खाई में लुढ़का ट्रैक्टर

बताया जा रहा है कि यह हादसा चालक के घर के पास ही पेश आया है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। फिलहाल, पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।

घर के पास पेश आया हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, भलेरबासा का रहने वाला 40 वर्षीय तिलक राज बीती शाम अपना काम खत्म करने के बाद ट्रैक्टर लेकर घर लौट आया। इसी दौरान वो अपने घर की दूसरी साइड पर ट्रैक्टर पार्क कर रहा था। इसी बीच अचानक ट्रैक्टर में तकनीकी खराबी आई और ट्रैक्टर बेकाबू हो गया।

नहीं बच पाई चालक की जान

तिलक राज ने ट्रैक्टर पर संतुलन बनाने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर बेकाबू होकर गहरी खाई में लुढ़क गया। इस हादसे में तिलक राज की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर गिरता देख स्थानीय लोगों और परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से तिलक राज के शव को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट भेज दिया। साथ ही परिजनों और घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए।

कैसे पेश आया हादसा?

मामले की पुष्टि करते हुए DSP डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा ट्रैक्टर में आई तकनीकी खराबी से बेकाबू होने के कारण हुआ है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *