हिमाचल की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी, मैदानी भागों में हल्की बूंदाबांदी..
ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। शिमला जिला के ठियोग और कुफरी में इस सीजन की पहली बर्फबारी ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच रोमांच और उत्साह की लहर है। सफेद बर्फ की चादर से ढके हुए पहाड़ और पेड़-पौधे इस हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुंदरता को और अधिक मनमोहक बना दिया। दूर-दूर से आए पर्यटक इस खूबसूरत नजारे का आनंद लिया।
पर्यटकों के लिए कुफरी हमेशा से एक लोकप्रिय स्थल रहा है, लेकिन बर्फबारी के साथ इसकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। बर्फबारी के दौरान पर्यटक स्नोमैन बनाते, स्नोबॉल फाइट करते और स्लेजिंग का मजा लेते नजर आए। बच्चे और युवा इस मौसम का खासतौर पर आनंद ले रहे हैं। कुछ पर्यटक घुड़सवारी का लुत्फ उठा रहे हैं, तो कुछ बर्फ में तस्वीरें खिंचवाने में व्यस्त हैं।
बर्फबारी के कारण ठियोग का तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है, जिससे ठंडक बढ़ गई है। कुफरी में पर्यटक भारी जैकेट, दस्ताने, टोपी और ऊनी कपड़ों में खुद को लपेटे नजर आ रहे हैं। ठंड से बचने के लिए चाय और कॉफी की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। स्थानीय खाने-पीने के स्टॉल्स पर भी पर्यटकों की अच्छी खासी रौनक है।
कुफरी की यह बर्फबारी केवल पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव नहीं है, बल्कि यह स्थानीय लोगों के लिए भी आर्थिक दृष्टि से एक वरदान साबित हो रही है। हर साल यहां की बर्फबारी हज़ारों लोगों को आकर्षित करती है, जो इस प्राकृतिक सौंदर्य का हिस्सा बनकर इसे हमेशा के लिए अपनी यादों में संजो लेते हैं।
वहीं, जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चूड़धार सहित हरिपुरधार और नौहराधार आदि इलाकों में रविवार दोपहर बाद सीजन का पहला हिमपात हुआ। हिमपात के चलते समूचा जिला सिरमौर एकाएक ठंड की चपेट में आ गया है।
बर्फबारी शुरू होने से क्षेत्र के किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं। बता दें कि लंबे समय से किसान और बागवान बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। रविवार को सुबह ही जिला के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई थी।
दोपहर तक जिले में चटक धूप खिलने के बाद अचानक आसमान में बादल घुमड़ने शुरू हो गए, दोपहर बाद साढ़े तीन बजे हरिपुरधार के निकट बांदल, चंजाह व कफ़लाह में अचानक बर्फबारी शुरू हो गई।
इसके साथ नौहराधार में भी बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। चूड़धार में भी दोपहर बाद से बर्फबारी होने की सूचना मिली है। बर्फबारी के बाद चूड़धार में न्यूनतम तापमान माइनस चार डिग्री तक पहुंच गया है। जबकि, दिन का अधिकतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शाम को 6:00 के बाद जिला मुख्यालय नाहन, पौण्टा साहिब व आसपास के क्षेत्र में भी तेज सर्द हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई।
बर्फबारी के बाद समूचे गिरिपार क्षेत्र में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है। हालांकि, क्षेत्र के कुछ इलाकों में ही अभी हल्की बर्फबारी हुई है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है।
वहीं, मनाली व रोहतांग दर्रे सहित लाहौल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है। रविवार सुबह से ही मनाली व लाहौल घाटी में बादल छा गए। दोपहर बाद रोहतांग सहित बारालाचा, शिंकुला व कुंजुंम दर्रे में बर्फ के फाहे गिरने का दौरा शुरू हो गया। दोपहर बाद लाहौल के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बर्फ के फाहे गिरने शुरू हुए। लाहौल में दारचा से आगे गए सभी पर्यटक बर्फ में फंस गए।
रविवार सुबह ही जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में मौसम ने करवट बदली। 13,050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे, बारालाचा, कोकसर, सिस्सू, दारचा, जिस्पा व कुंजुंम दर्रे सहित ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई। मनाली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि सभी पर्यटकों का रैस्क्यू कर लिया गया है। अधिकतर पर्यटक मनाली भेज दिए गए हैं, जबकि कुछेक पर्यटकों को सुरक्षित जिस्पा के होम स्टे में ठहराया गया है। पर्यटकों से आग्रह है कि मौसम के हालात देखकर ही सफर करें।
वहीं, लाहौल स्पीति और किन्नौर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही आज प्रदेश में बर्फबारी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 8 से 10 दिसंबर तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, “प्रदेश में आज बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था, जिसके चलते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है. अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश होने की आशंका है. जबकि ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 10 और 11 दिसंबर को भाखड़ा बांध (बिलासपुर) और बल्ह घाटी (मंडी) के जलाशय क्षेत्र के कई हिस्सों में सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहने की संभावना है.
Join व्हाट्सएप चैनल-
https://whatsapp.com/channel/0029Va9W3ngE50UleM5sGT3X
follow फेसबुक चैनल-
https://www.facebook.com/profile.php?id=100068377459363&mibextid=ZbWKwL
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069879540349&mibextid=ZbWKwL
जॉइन इंस्टाग्राम चैनल
https://www.instagram.com/baldevkrishan8/profilecard/?igsh=MXZwajRxdnM4NG5vbg==