‘गुरु नानक मिशन स्कूल’ में छात्र मौत मामले ने पकड़ा तूल, परिजनों ने दर्ज करवाई शिकायत..
देखें वीडियो: स्कूल प्रबंधक पर गम्भीर आरोप, Dy. गुरदीप सिंह सैनी ने नकारे..
ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
पांवटा साहिब के स्कूल गुरु नानक मिशन स्कूल सूरजपुर में छठी कक्षा के 12 वर्षीय छात्र राघव की मौत का मामला और तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में अब बच्चे के परिजनों और रिश्तेदारों ने स्कूल और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये हैं।
परिजनों ने पुलिस थाना में दी शिकायत में कहा है कि राघव को ओवर रनिंग करवाई गई। दौड़ते हुए उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद स्कूल स्टाफ हरकत में आया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्होंने मीडिया को बाईट देते हुए कहा कि उनका बच्चा हार्ट की किसी भी तरह की बीमारी से पीड़ित नहीं था। यह बात स्कूल स्टाफ द्वारा गलत बताई गई है। परिजनों का यह भी आरोप है कि बच्चा कहा गिरा, कैसे गिरा, ये कुछ नही दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जब सूचना दी गई तब तक बच्चा हॉस्पिटल में था और स्कूल की और से कोई भी स्टाफ या शिक्षक वहाँ मौजूद नहीं था। जबकि उनका बच्चा डेड पड़ा हुआ था।
वहीं, गुरु नानक मिशन स्कूल डायरेक्टर गुरमीत सिंह सैनी का कहना है कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौप दिए है, जिसमें छात्र चक्कर खाकर गिर गया और स्टाफ ने उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया था।