Crimeपांवटा साहिब

देखें वीडियो: चौथे दिन यमुना नदी से इस हालत में मिला यूवती का शव, रोते-बिलखते परिजन..

ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)

पांवटा साहिब यमुना नदी में डूबने वाली युवती का शव चौथे दिन शुक्रवार को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया है।हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि युवती ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया।

पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है कि आखिर क्या कारण थे कि युवती ने नदी में छलांग लगाकर दर्दनाक मौत को गले लगाया। घटनास्थल पर पहुंचे युवती के मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। शव मिलने के बाद वहां का माहौल बेहद गमगीन हो गया। मां-बाप की जोर-जोर से चीखों ने आसपास के माहौल को गमगीन कर दिया। फिलहाल पुलिस ने यूवती के शव‌ को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।

मृतका की पहचान मोहिनी (18) पुत्री विनोद कुमार निवासी आगरा, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। तहसीलदार ऋषभ शर्मा व पुलिस अधिकारी माता व पिता को ढांढस बंधाते रहे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब हो कि बीते मंगलवार को यमुना नदी के पानी में लापता युवती की चप्पल, जुराब, चूड़ी व कुछ अन्य सामान नदी किनारे मिले है। इसके अलावा कथित तौर पर नदी किनारे युवती ने पत्थर पर कुछ संदेश अपनी माँ के नाम लिखा। जिसे स्पष्ट तौर पर नही पड़ा जा सकता, लेकिन टेक्स्ट को स्कैन करने उपरांत कुछ शब्द सामने जरूर आये है। जिसमें युवती ने कहा है कि “वह बीए पास है,.. इसके बाद एक लंबा मेसेज लिखा है जो पड़ा नहीं जा सकता, और अंत मे ‘माँ सॉरी” शब्द लिखा है।

यमुना नदी के पास बने वन विहार पार्क में टहल रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने सूचना दी कि लडक़ी पहले बैराज के साथ काफी देर तक सीढिय़ों पर बैठी हुई थी। फिर अचानक उसने नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग नदी की तरफ भागे। कुछ देर लडक़ी नदी के पानी में छटपटाती हुई नजर आई और इसके बाद नदी के गहरे पानी में डूब गई। जिसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

पुलिस दल व गोताखोरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया तो मौके पर युवती की चप्पल, जुराब व चूडिय़ां मिली। लोगों का कहना है कि लडक़ी ने हरे रंग का सूट पहना हुआ था। अंततः गोताखोरों ने चार दिनों बाद आज युवती के शव को पानी से बरामद किया है।

Join व्हाट्सएप चैनल-
https://whatsapp.com/channel/0029Va9W3ngE50UleM5sGT3X

follow फेसबुक चैनल-
https://www.facebook.com/profile.php?id=100068377459363&mibextid=ZbWKwL

https://www.facebook.com/profile.php?id=100069879540349&mibextid=ZbWKwL

जॉइन इंस्टाग्राम चैनल
https://www.instagram.com/baldevkrishan8/profilecard/?igsh=MXZwajRxdnM4NG5vbg==

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *