Himachal: 16 साल के लड़के को हुआ पेट दर्द, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक 16 वर्षीय लड़के की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। लड़के को अचानक पेट में तेज दर्द शुरू हुआ और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। लड़के की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
पहले हुई पेट दर्द, फिर मौत
बताया जा रहा है कि लड़के को पेट में तेज दर्द हो रहा था, लेकिन कुछ समय बाद वो ठीक हो गया। फिर शाम को उसे फिर से पेट दर्द होने लगा और उसकी मौत हो गई।
16 साल का था बेचारा
मिली जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीय लड़का अपने तीन साथियों के साथ कायलर गांव में मजदूरी का काम करने गया था। इसी दौरान अचानक उसके पेट में तेज दर्द शुरू हो गया। इसके बाद उसके साथियों ने उसे नजदीकी दवाई की दुकान से पेट दर्द की दवा दिलवाई।
साथियों के साथ आया था गांव
दवा लेने के कुछ समय बाद लड़का ठीक हो गया। मगर शाम को फिर उसे तेज दर्द होना शुरू हो गया और वो बेसुध होने लगा। उसकी हालत खराब होती देख लड़के के साथी उसे इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले गए- जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की पहचान पृथ्वी कुमार टोपो के रूप में हुई है- जो कि झारखंड का रहने वाला था।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी ने भी युवक की मौत को लेकर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। हालांकि, मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस टीम द्वारा लड़के के दोस्तों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। पुलिस टीम द्वाराा BNS की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।