Paonta Sahib: युवती के परिजन आये सामने, नदी से शव तीसरे दिन भी बरामद नहीं..
देखें वीडियो: यमुना नदी में युवती के डूबने का वीडियो आया सामने..
ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
पांवटा साहिब के यमुना नदी में बैराज के समीप यमुना नदी के पानी में कूदी युवती का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका है। सर्च अभियान तीसरे दिन भी लगातार जारी रहा, लेकिन गहरे पानी में युवती की बॉडी हाथ नहीं लग सकी है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर कथित तौर से उक्त युवती के पानी मे डूबने का वीडियो एकाएक सामने आया है, जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, यह स्पष्ट है कि वीडियो ठीक उसी जगह का है, जहाँ युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। लगभग 12 सेकंड के इस वीडियो क्लिप में यमुना नदी के आसन बैराज पार्क के नीचे एक लडक़ी छटपटाती हुई दिखाई दे रही है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह वही युवती है, जो पानी में कूदी थी। लेकिन वीडियो में चेहरा साफ नहीं दिखाई दे रहा है। हालांकि, अभी सौ फीसदी यह दावा नहीं किया जा सकता कि ये वही लड़की है।
इसी बीच बीते कल बुधवार को युवती के परिजन भी सामने आए है, जो खुद को उत्तर प्रदेश के निवासी बता रहे है। यहां वह प्रवासी के तौर पर रह रहे है, और मजदूरी कर अपना पालन-पोषण कर रहे है। युवती की माँ ने आत्महत्या करने वाली लड़की को पहचानने का दावा किया है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की गई है।
गौरतलब हो कि बीते 26.11.2024 को पुलिस थाना पौण्टा साहिब में सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती यमुना नदी में कूद गई है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया। दिनांक 27 व 28.11.24 को भी तलाश जारी रही, लेकिन कोई शव बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने प्रयासों में तेजी लाने के लिए भारतीय सेना के प्रशिक्षित गोताखोरों की मदद लेने के लिए पत्राचार किया गया है।
बता दें कि मंगलवार 26.11.2024 को यमुना नदी के पानी में लापता युवती की चप्पल, जुराब, चूड़ी व कुछ अन्य सामान नदी किनारे मिले है। इसके अलावा कथित तौर पर नदी किनारे युवती ने पत्थर पर कुछ संदेश अपनी माँ के नाम लिखा है। जिसे स्पष्ट तौर पर नही पड़ा जा सकता, लेकिन टेक्स्ट को स्कैन करने उपरांत कुछ शब्द सामने जरूर आये है। जिसमें युवती ने कहा है कि “वह बीए पास है,.. इसके बाद एक लंबा मेसेज लिखा है जो पड़ा नहीं जा सकता, और अंत मे ‘माँ सॉरी” शब्द लिखा है।
बीते मंगलवार को यमुना नदी के पास बने वन विहार पार्क में टहल रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने सूचना दी कि लडक़ी पहले बैराज के साथ काफी देर तक सीढिय़ों पर बैठी हुई थी। फिर अचानक उसने नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग नदी की तरफ भागे। कुछ देर लडक़ी नदी के पानी में छटपटाती हुई नजर आई और इसके बाद नदी के गहरे पानी में डूब गई।
पुलिस दल व गोताखोरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। मौके पर युवती की चप्पल, जुराब व चूडिय़ां मिली हैं। लोगों का कहना है कि लडक़ी ने हरे रंग का सूट पहना हुआ था। फिलहाल पुलिस और गोताखोर लडक़ी की तलाश में जुटे हुए हैं। अंतिम सूचना मिलने तक आज तीसरे दिन भी लडक़ी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
Join व्हाट्सएप चैनल-
https://whatsapp.com/channel/0029Va9W3ngE50UleM5sGT3X
follow फेसबुक चैनल-
https://www.facebook.com/profile.php?id=100068377459363&mibextid=ZbWKwL
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069879540349&mibextid=ZbWKwL
जॉइन इंस्टाग्राम चैनल
https://www.instagram.com/baldevkrishan8/profilecard/?igsh=MXZwajRxdnM4NG5vbg==