Crimeसोलन

हिमाचल में CBI की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते दो अधिकारियों सहित तीन गिरफ्तार..

ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में CBI ने भ्रष्टाचार के एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। CBI ने EPFO कार्यालय बद्दी-सोलन के दो अधिकारियों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। CBI की इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

CBI ने एक व्यक्ति से रिश्वत मांगने के आरोप में तीन लोगों को अरेस्ट किया है। CBI ने रीजनल PF कमिश्नर बद्दी, एनफोर्समेंट ऑफिसर और एक कंसल्टेंट (प्राइवेट) सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

तीन लोगों को किया अरेस्ट..

CBI के अनुसार, EPFO कार्यालय बद्दी के रीजनल PF कमिश्नर और एनफोर्समेंट ऑफिसर पर कंसल्टेंट के माध्यम से एक व्यक्ति से दस लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप है।

रिश्वत की रकम के पैसे भी पकड़े..

बताया जा रहा है कि मामले को लेकर बीती 24 नवंबर को CBI ने मामला दर्ज किया था। जिसके बाद CBI द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही थी। इसी के चलते आज CBI ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। CBI ने तीनों आरोपियों को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया है।

क्यों मांगी रिश्वत…?

मिली जानकारी के अनुसार, एक फर्म का PF मामला EPFO कार्यालय बद्दी के पास लंबित है। एनफोर्समेंट ऑफिसर पर आरोप है कि उसने फर्म के PF मामले को निपाटने के लिए फर्म के मालिक से रिश्वत मांगी। साथ ही पैसे न देने की सूरत में 45 से 50 लाख रुपए का भुगतान करने की धमकी भी दी।

रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा..

इसी को लेकर फर्म मालिक ने इस बात की शिकायत CBI को दी। जिसके बाद CBI ने तुरंत कार्रवाई करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई अमल में लाई। CBI ने आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि CBI द्वारा इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड पर लेकर तीनों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस पूछताछ में कई बड़े घोटालों के खुलासे भी हो सकते हैं।

Join व्हाट्सएप चैनल-
https://whatsapp.com/channel/0029Va9W3ngE50UleM5sGT3X

follow फेसबुक चैनल-
https://www.facebook.com/profile.php?id=100068377459363&mibextid=ZbWKwL

https://www.facebook.com/profile.php?id=100069879540349&mibextid=ZbWKwL

जॉइन इंस्टाग्राम चैनल
https://www.instagram.com/baldevkrishan8/profilecard/?igsh=MXZwajRxdnM4NG5vbg==

7807925618 phone pay..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *