AchievementawareBusinessDrinksEntertainmentFashionFEATUREDHimachal PradeshResultकिन्नौरपच्छादराजगढ

हिमाचल का टॉपर बना एडवोकेट का बेटा, NEET के बाद हासिल किया बड़ा मुकाम..

ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)

हिमाचल प्रदेश के होनहार युवा कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी कई बड़े मुकाम हासिल कर रहे हैं। कहते हैं कि हौसलों की उड़ान हो तो फासले क्या हैं, बाधाएं भी झुक जाएं, जब इरादे बुलंद हैं। हर मुश्किल राह में छुपा है एक नया जहां, बस यकीन और मेहनत से बना लो अपना आसमां। इन लाइनों को बखूबी चरितार्थ कर दिखाया है हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के एक बेटे ने।

सबके लिए प्रेरणा बने संकल्प

चंबा जिले के बेटे संकल्प ने कठिन परिस्थितियों का सामना कर जो मंजिल हासिल की है, वह न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कठिनाइयों और सीमित संसाधनों के बावजूद अपने हौसले और मेहनत के बल पर उन्होंने यह साबित कर दिया कि यदि मन में विश्वास और दृढ़ निश्चय हो, तो कोई भी बाधा आपको नहीं रोक सकती है।

हिमाचल के टॉपर संकल्प

आपको बता दें कि चंबा जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले संकल्प वनीत गुप्ता ने NEET PG परीक्षा 2024 में हिमाचल प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि, पूरे भारत में संकल्प 232वें स्थान पर रहे।

MD रेडियोडायग्नोसिस की करेंगे पढ़ाई

संकल्प अब हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल IGMC शिमला में MD रेडियोडायग्नोसिस की पढ़ाई करेंगे। संकल्प ने IGMC से ही MBBS की पढ़ाई पूरी की है।

पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल

संकल्प वनीत गुप्ता के पिता एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। संकल्प की मां शिक्षिका हैं। संकल्प की इस उपलब्धि से पूरे परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। हर कोई संकल्प पर गर्व महसूस कर रहा है। संकल्प की इस सफलता के बाद उनके घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।

सफलता का मूल मंत्र

संकल्प ने बताया कि उन्होंने ठान लिया था कि वो जीवन में कुछ बड़ा करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत की है। युवाओं के संदेश देते हुए संकल्प ने कहा कि किसी को भी हार नहीं माननी चाहिए और अपने सपनों को पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी चाहिए। कड़ी मेहनत से आप कोई भी बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं।

विदित रहे कि, संकल्प का चंबा की पहाड़ियों से लेकर सफलता की ऊंचाईयों तक का यह सफर दर्शाता है कि ग्रामीण भारत की प्रतिभाएं सीमित संसाधनों में भी वैश्विक पहचान बना सकती हैं। उनकी कहानी उन सभी के लिए एक मिसाल है, जो संघर्ष के बीच अपनी मंजिल खोजने का सपना देखते हैं।

Join व्हाट्सएप चैनल-
https://whatsapp.com/channel/0029Va9W3ngE50UleM5sGT3X

follow फेसबुक चैनल-
https://www.facebook.com/profile.php?id=100068377459363&mibextid=ZbWKwL

https://www.facebook.com/profile.php?id=100069879540349&mibextid=ZbWKwL

जॉइन इंस्टाग्राम चैनल
https://www.instagram.com/baldevkrishan8/profilecard/?igsh=MXZwajRxdnM4NG5vbg==

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *