Himachal: लेफ्टिनेंट कर्नल ने बेटे को सबका ध्यान रखने की कही बात, खुद छोड़ी दुनिया..
ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से संबंध रखने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत के मामले में अपडेट आया है। सरकारी आवास में फंदे पर लटके मिले लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया है कि मौत से करीब छह-सात घंटे पहले फंदा लगाया गया है। लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत फंदा लगाने से दम घुटने के कारण हुई है। देशराज कंडोली जनवरी 2025 में रिटायर होने वाले थे।
आत्महत्या का लग रहा मामला..
देशराज का शव उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिला में सरकारी आवास में फंदे से लटका हुआ मिला है। शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। अभी मामले की गहनता से जांच की जा रही है। मृतक लेफ्टिनेंट कर्नल देशराज कंडोली का परिवार हिमाचल प्रदेश के शिमला में रहता है। दरअसल, देशराज के बच्चे शिमला में पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में देशराज की पत्नी भी बच्चों के साथ वहीं रहती हैं।
सबका ध्यान रखने की कही बात..
बताया जा रहा है कि देशराज का परिवार पिछले महीने ही उनके पास फर्रुखाबाद रहने के लिए आया हुआ था। आखिरी बार देशराज ने फोन पर एक दिन पहले अपने बेटे आयुष से बात की थी और कहा था कि सबका ध्यान रखना। मगर बेटे को जरा भी भनक नहीं थी कि देशराज ऐसा कुछ कर लेगा।
खुद लगा लिया फंदा..
बताया जा रहा है कि देशराज की पत्नी और बेटा विदेश जा रही बेटी को छोड़ने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट आए थे। इसी दौरान उन्हों घटना की जानकारी मिली। परिजनों का कहना है कि देशराज किसी बात से परेशान थे, लेकिन ये नहीं पता कि बात क्या थी जिसने उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया।
क्या है पूरा मामला..?
आपको बता दें कि बीते कल 56 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल डीआर कंडोली का शव उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिला में उनके कमरे में फंदे से लटका मिला। फंदे पर लटके लेफ्टिनेंट कर्नल डीआर कंडोली वर्दी में थे। कंडोली राजपूत रेजिमेंट में बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात थे।
मामले की सूचना मिलते ही फतेहगढ़ कोतवाल गोविंद हरि वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी। आत्महत्या करने वाले राजपूत रेजीमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल डीआर कंडोली हिमाचल के सोलन जिला के जबल जमरोट के रहने वाले थे। लेफ्टिनेंट कर्नल डीआर कंडोली फतेहगढ़ कोतवाली के कैंट ऑफिसर्स के सरकारी आवास ईडब्लूटी 4/2 में रहते थे।
बताया जा रहा है कि जब लेफ्टिनेंट कर्नल डीआर कंडोली काफी देर तक अपने आवास से बाहर नहीं आये तो अन्य अधिकारियों ने खिड़की से उनके कमरे में देखा, तो पाया कि देशराज का शव पंखे से लटका हुआ था। इसके बाद अधिकारियों ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी और फिर सूचना पुलिस को दी गई।
गहरे सदमे में है परिवार..
पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। साथ ही उनके घर हिमाचल में भी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद डीआर कंडोली का बेटा आयुष मौके पर पहुंच। वहां से उनके बेटे आयुष कुछ जवानों के साथ हरिद्वार रवाना हुए। बताया जा रहा है कि अंत्येष्टि हरिद्वार में की जाएगी। देशराज की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं।
Join व्हाट्सएप चैनल-
https://whatsapp.com/channel/0029Va9W3ngE50UleM5sGT3X
follow फेसबुक चैनल-
https://www.facebook.com/profile.php?id=100068377459363&mibextid=ZbWKwL
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069879540349&mibextid=ZbWKwL
जॉइन इंस्टाग्राम चैनल
https://www.instagram.com/baldevkrishan8/profilecard/?igsh=MXZwajRxdnM4NG5vbg==