दुःखद: रोहड़ू में सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के दो व्यक्तियों की मौत..
ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
हिमाचल प्रदेश के उपमंडल रोहड़ू के तहत पुलिस चौकी जांगला के अंतर्गत बडियारा-झलवाडी रोड पर एक आल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक गांव के दो व्यक्तियों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।
जानकारी अनुसार कार सवार दो लोग थाना गांव से जांगला की ओर जा रहे थे। बढ़ियारा झलवाड़ी सड़क पर चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। इससे कार खाई में गिर गई। पता चलने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला गया।
दुर्घटना में मृतक की पहचान मान सिंह ठाकुर (52) पुत्र नरेंद्र ठाकुर गांव झलवाडी तथा हेम सिंह (33) पुत्र प्रताप सिंह गांव झलवाडी के रूप में हुई है। यह हादसा शुक्रवार देर शाम पेश आया। गाड़ी एप्लाइड फार बताई जाती है तथा यह हादसा इतना भीषण था कि दुर्घटना के समय एक व्यक्ति मान सिंह ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति हेम सिंह ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
इस दुर्घटना में हुई झलवाडी गांव के 2 लोगों की दर्दनाक मौत पर पूरे रणसार क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
Join व्हाट्सएप चैनल-
https://whatsapp.com/channel/0029Va9W3ngE50UleM5sGT3X
follow फेसबुक चैनल-
https://www.facebook.com/profile.php?id=100068377459363&mibextid=ZbWKwL
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069879540349&mibextid=ZbWKwL
जॉइन इंस्टाग्राम चैनल
https://www.instagram.com/baldevkrishan8/profilecard/?igsh=MXZwajRxdnM4NG5vbg==