Himachal: पहाड़ी से गिरे पत्थरों में दबा बाइक सवार युवक, परिजन हैं बेखबर
ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)
कहते हैं कि मौत का कोई समय नहीं होता। कब कैसे किसकी मौत हो जाए, यह कोई नहीं जानता। ऐसा ही कुछ हिमाचल के चंबा जिला में हुआ है। यहां सड़क पर जा रहे एक बाइक सवार की मौत उस समय हो गई, जब अचानक पहाड़ी से पत्थर उस पर आ गिरे। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार दोपहर बाद चंबा जिला के भरमौर पठानकोट हाइवे पर एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई है। युवक बाइक पर सवार था और भरमौर पठानकोट हाइवे पर जा रहा था। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से पत्थर सड़क पर आ गिरे और यह बाइक सवार युवक इन पत्थरों की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
बाइक सवार की नहीं हुई पहचान
बाइक पर सवार युवक कौन है और कहां से कहां जा रहा था, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद हाइवे पर वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद हो गई है।
साफ मौसम में भी पहाड़ी से गिरे पत्थर
लोगों की मानें तो चंबा जिला एक पहाड़ी क्षेत्र है। यहां खराब मौसम के दौरान इस तरह की घटनाएं आम बात है। लेकिन साफ मौसम में हुई इस घटना ने सभी चौंका दिया है। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी क्षेत्रों की सड़कांे पर सावधानी से यात्रा करने की अपील की है। वहीं इस हादसे के बाद पुलिस ने भी शव कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उसके परिजनों से संपर्क किया जा सके।