हरियाणा में बीजेपी का खेला शुरू, बीजेपी रुझानों में बहुमत के आंकड़े से पार..
जानें, सुबह 10 बजे से कैसे बदली तस्वीर, एक बार फिर पिटे एग्जिट पोल..
ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर जो रुझान निकलकर सामने आ रहे हैं उससे ये तो साफ लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार तीसरी बार सत्ता में आ रही है। हालांकि, अभी तक के रुझानों के अनुसार कांग्रेस भी रेस में बनी हुई है।
अगर बात शुरुआती रुझानों की करें तो उसमें कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही थी। सुबह जब आठ बजे पहली बार रुझान सामने आए तो उसमें बीजेपी कांग्रेस से काफी पीछे दिख रही थी। कांग्रेस सुबह पौने नौ बजे तक रुझानों में बहुमत हासिल कर चुकी थी। जिसके चलते कांग्रेस खेमे में लड्डू बांटे जाने लगे।
इसके बाद जैसे ही 10 बजे से सीन पलटना शुरू हो गया। इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस से सीटों के अंतर को लगातार कम करना शुरू कर दिया। 11 बजे तक बीजेपी ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया। बीजेपी की इस बड़ी जीत के पीछे शहरी और ग्रामीण सीटों पर उसकी पकड़ भी एक बड़ी वजह है।
अब सवाल ये है कि आखिर बीजेपी ने कुछ घंटे के अंदर ही ये खेल कैसे पलट दिया। ऐसे में बीजेपी की इस जीत का विश्लेषण किया जाए तो इसमें ग्रामीण और शहरी वोटरों का झुकाव सबसे अहम है।
अभी तक जितने भी परिणाम आए हैं उसके मुताबिक हरियाणा की 30 शहरी सीटों में से 21 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। साथ ही साथ लगभग 70 फीसदी शहरी वोटर बीजेपी के साथ नजर आ रहा है। वहीं बात अगर कांग्रेस की करें तो वह सिर्फ 7 शहरी सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं बात अगर ग्रामीण सीटों की करें तो बीजेपी फिलहाल 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, इससे पहले बीजेपी के पास 19 ग्रामीण सीटें थीं।
10 बजे के बाद हो गया उलटफेर
मतगणना 8 बजे शुरू हुई। शुरुआत में कांग्रेस ने कई सीटों की बढ़त ले ली। 9 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस पार्टी बहुमत के आंकड़े को पार करती दिखी, हालांकि, 10 बजे के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा उलटफेर किया। चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी करीब 49 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि, कांग्रेस प्रत्यशी 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार भी आगे चल रहे हैं।
फिर पिटे एग्जिट पोल..
5 अक्टूबर की शाम सामने आए लगभग सभी एग्जिट पोल मे कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया था। सभी सर्वे एजेंसियों ने कांग्रेस को यहां 55 से 58 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। वहीं, भाजपा को कई सीटों का नुकसान होने की संभावना जताई गई थी। शुरुआती रुझानों में भी ऐसा ही दिखा, लेकिन जैसे-जैसे कई राउंड की गिनती आगे बढ़ी, BJP ने बाजी पलट दी।
Join व्हाट्सएप चैनल-
https://whatsapp.com/channel/0029Va9W3ngE50UleM5sGT3X
follow फेसबुक चैनल-
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069879540349&mibextid=ZbWKwL
https://www.facebook.com/profile.php?id=100068377459363&mibextid=ZbWKwL
जॉइन इंस्टाग्राम चैनल
https://www.instagram.com/baldevkrishan8/profilecard/?igsh=MXZwajRxdnM4NG5vbg==