Wednesday, December 17, 2025
Homeलोकल न्यूज़Shillai : मस्तभोज के "परशुराम मन्दिर समिति माशू" की कमान दीपसिंह चौहान...

Shillai : मस्तभोज के “परशुराम मन्दिर समिति माशू” की कमान दीपसिंह चौहान के हाथ, सुमेंद्र सिंह बनें उपाध्यक्ष..

ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)

गिरिपार के मस्तभोज क्षेत्र के गांव माशू में परशुराम मन्दिर समिति माशू की अहम बैठक अध्यक्ष गुलाब सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। ग्रामीणों की उपस्थिति में इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें कई विषयों पर सार्थक चर्चा उपरान्त विशेष निर्णय आगामी (वर्ष 2025-28) तीन वर्षों के लिए सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

जिसमें अध्यक्ष दीपसिंह चौहान, उपाध्यक्ष सुमेंद्र सिंह, महासचिव जीवन सिंह, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के अलावा सक्रिय सदस्य भगत सिंह, सुरेश चौहान, सुरजीत सिंह, श्यामसिंह, अनुज चौहान, अभय चौहान, दिनेश चौहान, सुरजीत सिंह, जगदीश चौहान, गंभीर सिंह, प्रदीप शर्मा को चुना गया।

बैठक में इससे पूर्व बीते वर्ष की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिसमें ग्यास पर्व तक की कुल 10,22,011 की राशि समिति को प्राप्त हुई हैं। जिसमें से 2,17,000 की राशि ग्राम पंचायत माशू को पुठबास – सुनोऊ संपर्क सड़क निर्माण कार्यों हेतु कुछ समय के लिए उधार के तौर पर देने का निर्णय लिया गया।

बैठक में नवगठित समिति का कार्यकाल दिसम्बर 2025 से दिसम्बर 2028 तक निर्धारित किया गया हैं व सर्व सह‌मित ये निर्णय लिया गया कि समिति का बैंक का जो खाता समिति के पुर्वाधिकारियों के नाम हैं, उसे नई समिति के पदाधिकारियों के नाम पर किया जाए। जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष दीपसिंह, महासचिव जीवन सिंह तथा कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के हाथों संचालित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

मन्दिर परिसर के विस्तारीकरण बारे चर्चा उपरान्त निर्णय लिया गया कि आस-पास के जमीन के लिए भूमि मालिकों से सम्पर्क किया जाए, जिसकी जिम्मेवारी समिति के पूर्व अध्यक्ष गुलाब सिंह भंडारी को सौंपी गई। वहीं, बैठक में शुद्धीकरण पाठ करवाने बारे चर्चा उपरान्त यह निर्णय लिया गया कि इसके लिए पहले महाराज की अनुमति लेकर आगे की रूपरेखा बनाई जाए।

बैठक में नवगठित कार्यकारिणी के अलावा पंचायत प्रधान सुनील चौहान, बजीर अजब सिंह चौहान, रमेश चौहान, सूरत सिंह चौहान, दिनेश चौहान, कंवर सिंह माली, सुरेश ठाकुर, गंभीर चौहान, मनोज चौहान, कल्याण सिंह, विनोद कुमार, कुलदीप सिंह, राहुल चौहान व रविन्द्र चौहान आदि उपस्थित थे।

पंचायत प्रधान सुनील चौहान, उपप्रधान रमेश शर्मा, बजीर अजब सिंह, जगदीश आनंद आदि का कहना है कि समिति के पूर्व अध्यक्ष गुलाब सिंह के नेतृत्व में परशुराम मन्दिर समिति ने बहुत ही सराहनीय कार्य किये है, जिसकी सभी ने बैठक में प्रशंसा की हैं। साथ ही अब नवगठित समिति पदाधिकारियों से और बेहतर कार्य करने की उम्मीद की हैं।

नवनियुक्त समिति अध्यक्ष दीपसिंह चौहान, उपाध्यक्ष सुमेंद्र सिंह, महासचिव जीवन सिंह व कोषाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि वह अपनी जिम्मेवारी को बख़ूबी निभाने का प्रयास करेंगे। ग्रामीणों ने जो दायित्व उन्हें सौपा हैं उन पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। साथ ही उन्होंने समिति सदस्यों व अन्य ग्रामीणों से भी आग्रह किया है कि भगवान परशुराम से जुड़े सभी कार्यक्रमों में अपनी भूमिका निर्धारित करें, ताकि भक्ति व श्रद्धा की यह व्यार लगातार आगे बढ़ती रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments