Politicalसिरमौर

सिरमौर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष की कमान श्री रेणुका जी के ओ.पी. ठाकुर के हाथ..

मंत्री हर्षवर्धन चौहान व उपाध्यक्ष विनय कुमार की मौजूदगी में सर्वसम्मति से लिया फैसला..

ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)

जिला सिरमौर युवा कांग्रेस की कमान ओ.पी ठाकुर को सौपी गई है। जिसके बाद श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर है। सिरमौर मुख्यालय नाहन में रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें की प्रदेश सरकार में तेजतर्रार उद्योग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, नाहन के लोकप्रिय विधायक अजय सोलंकी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद परमार, पच्छाद से पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव दयाल प्यारी, जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस के अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी व पूर्व में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से ओ.पी. ठाकुर को सिरमौर युवा कांग्रेस का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ नेताओं ने ओ.पी. ठाकुर पर पूर्ण विश्वास जताते हुए कामना की है कि उनके नेतृत्व में सिरमौर युवा कांग्रेस मजबूत होगी। जिससे कांग्रेस पार्टी व नेताओं को फायदा मिलेगा।

इस अवसर पर ओ.पी. ठाकुर ने बताया कि वह वरिष्ठ नेताओं की आकांक्षाओं पर खरे उतरने की कोशिश करेंगे। वह दिनरात पार्टी हित कार्यो में लगे रहेंगे व पार्टी की गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगे। जिससे सिरमौर युवा कांग्रेस नए जोश के साथ पार्टी कार्य पूरे करेंगे।

बता दें कि ओ.पी. ठाकुर इससे पूर्व छात्र संघ चुनाव में भी बढ़चढ़ हिस्सा लेते रहे है और वह कई मर्तबा छात्र नेता के तौर पर कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके है। वह श्री रेणुका जी से विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार के खासे करीबी माने जाते है। कांग्रेस के युवा नेता के तौर पर उनकी पहचान युवाओं में खासी चर्चित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *