हिमाचल में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत व 2 घायल..
ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत की सूचना है। मणिमहेश यात्रा के दौरान सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 9 बजे गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
गाड़ी गिरने की आवाज सुनकर भरमाणी माता मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं और पुलिस जवानों ने बचाव अभियान आरंभ कर दिया। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुलबीर सिंह राणा ने सड़क हादसे की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मणिमहेश यात्रा के दौरान सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो चुकी है।