हाटी मुद्दे पर भाजपा नेताओं ने आज केंद्रीय जनजातीय मंत्री जुएल ओराम से की भेंट..
ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
दिल्ली में आज केंद्रीय हाटी समिति सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सांसद सुरेश कश्यप के नेतृत्व व शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर की उपस्थिति में केंद्रीय जनजातीय मंत्री जुएल ओराम से भेंट हुई।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाक़ात कर हाटी समुदाय को जनजातीय कानून लागू करने पर लगे हाईकोर्ट के स्टे के बारे में अवगत कराया गया और जल्द इस समस्या को हल करने का आग्रह किया गया।
गौरतलब हो कि हाटी मुद्दा अभी भी कोर्ट में लंबित है, जबकि इससे पूर्व ST के सर्टिफिकेट भी बनने शुरू हुए थे, जिसे बाद में कोर्ट के आदेश पर रोका गया और जारी किए गए ST सर्टिफिकेट भी अमान्य घोषित हुए।