चंबादुर्घटना

Himachal: पुलिस थाना में तैनात SPO जवान ने 12 बोर की बंदूक से खुद को दागी गोली, मौत..

ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले उपमंडल डलहौजी के पुलिस थाना खैरी में एक SPO जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली हुई है।

घटना बीते देररात की है। जवान द्वारा इस तरह का कदम क्यों उठाया गया है, इस बात का पूरा खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि जवान पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था। उधर, पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी अनुसार ओम प्रकाश पुत्र गंधर्व सिंह निवासी कुट डाकघर सुदली, तहसील डलहौजी ने अपने घर में 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए है। हालांकि इस मामले में किसी पर संदेह नहीं जताया गया है। वहीं पुलिस ने घटना का जायजा लेकर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *