Himachal: हिमाचल में लोकसभा के लिए बंपर वोटिंग के बीच यहां नहीं डला एक भी वोट..
सुबह से लेकर शाम तक पोलिंग टीम मतदाताओं का करती रही इंतजार..
ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बंपर वोटिंग के बीच सूबे की पर्यटन नगरी डलहौजी में एक ऐसा बूथ भी है, जहां पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया। यहां पर 550 मतदाता थे और सभी ने एकजुटता दिखाते हुए एक भी वोट नहीं डाला। शाम तक यहां पर एक भी वोट नहीं डाला गया और पोलिंग टीम वोर्टर का इंतजार करती रही।
जानकारी के अनुसार कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में चम्बा (Chamba) के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र का यह मामला है। यहां पर डलहौजी की नडल पंचायत के जुतराहन गांव के बूथ नंबर 64 में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। इस बूथ में 550 मतदाता को मतदान करना था। लेकिन किसी ने वोट नहीं डाला। लोगों का कहना है कि गांव में सड़क सुविधा न मिल पाने की वजह से उन्होंने चुनाव का बहिष्कार किया है। यहां पर अब तक सड़क सुविधा नहीं मिली है।
गांव के एक युवक ने बताया कि यहां गांव की आबादी करीब 2000 है। लगभग 20 साल से लोग यह मांग कर रहे हैं। 25 दिन पहले भी उन्होंने डीसी चंबा को मांगपत्र दिया था कि अगर रोड नहीं बना तो वह वोट नहीं डालेंगे, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। युवक ने बताया कि विभाग ने रिपोर्ट दी थी कि यहां पर केवल 133 ही लोग हैं और 1000 हजार से अधिक पेड़ हैं, जबकि यहां पर आबादी दो हजार और 550 वोटर हैं। ऐसे में अगर अब भी सरकार नहीं जागी और सड़क नहीं बनी तो वह आगामी विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे।
चम्बा के डीसी और निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि कई जगह से इस प्रकार के प्रतिवेदन आए थे और कहा गया था कि मूलभूत सुविधाओं के चलते वह वोट नहीं डालेंगे। ऐसे में सभी लोगों को समझाने के लिए अफसरों को भेजा गया था। चुनाव का बहिष्कार करने से किसी भी तरह से लोगों की समस्या का समाधान नहीं होगा। लोगों की समस्याओं का निवारण करना उनकी प्राथमिकता है।
![](https://onlinenewsnetwork.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241118-WA0037.jpg
)