Politicalशिलाई

शिलाई में मोबाइल संबोधन में बोले जयराम ठाकुर, 4 तारीख को बनेंगी दो सरकारें..

विकासनगर विधायक मुन्ना चौहान ने मंत्री हर्षवर्धन और प्रदेश सरकार को लिया आड़े हाथ..

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दलीप चौहान समर्थको सहित कांग्रेस छोड़ कर भाजपा मे शामिल..

ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)

शिलाई विधानसभा के विश्राम गृह शिलाई में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री एव नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का आना प्रस्तावित था। लेकिन हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण उनका दौरा रद्द हो गया।

जिसके बाद उन्होंने मोबाइल के माध्यम से लोगो को संबोधित किया। जयराम ठाकुर ने लोगो को संबोधन में कहा कि आगामी 1 तारीख को कमल का बटन दबा कर मोदी जी को 400 पार लेकर जाए और 4 तारिख को दो सरकारें बनने जा रही है। एक केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार व दूसरी हिमाचल में भाजपा की।

पूर्व विधायक शिलाई बलदेव तोमर ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा शिलाई विधानसभा के 2 दर्जन संस्थान जो भाजपा सरकार द्वारा जनहित में खोले गए थे वो कांग्रेस की सरकार द्वारा बन्द कर दिए गए।

इस दौरान विकासनगर से विधायक मुन्ना चौहान ने मंत्री हर्षवर्धन और प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वो हाटी समुदाय के नौजवानो के साथ खिलवाड़ कर रहे है और समाज को आपस मे लड़ाने का काम कर रहे है।

उत्तराखंड के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि वो किसी प्रदेश की पहली ऐसी सरकार देख रहे है जो संस्थानों को खोलने का नहीं बल्कि बंद करने का काम कर रही है।

इस दौरान जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दलीप चौहान अपने समर्थको सहित कांग्रेस छोड़ भाजपा मे शामिल हुए।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष इंदर ठाकुर, सूरत चौहान, हरि सिंह, राकेश ठाकुर, टीटू नेगी, श्यामा ठाकुर, अनिल चौहान, सुनील चौहान, जगदीश चौहान, राजेंद्र नेगी, जगदीश तोमर, सतीश शर्मा, कुलदीप शर्मा आदि हजारों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *