Sirmour : ऑनलाइन ठगी मामले में नाहन का युवक गिरफ्तार, यह है मामला
ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)-
ऑनलाइन ठगी के मामले देश भर में दिनों दिन बढ़ रहे है। जिसके चलते पुलिस अलर्ट है। बता दे कि ऑनलाइन ठगी केएक मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस की एसटीएफ टीम नाहन पहुंची और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई।
बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद थाना में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज है। इसकी जांच के बाद पश्चिम बंगाल से टीम नाहन शहर पहुंची। यहां कुछ दिन रुकने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल की एसटीएफ टीम नाहन पहुंची थी।
स्थानीय पुलिस को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद पुलिस थाना में दर्ज हुए मामले की जानकारी दी। जांच की सुई नाहन तक पहुंचने बारे भी बताया। इसके बाद टीम ने यहां रुककर मामले की जांच की और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आरोपी गौरव शर्मा निवासी छोटा चौक, नाहन को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार करने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस आरोपी उसे अपने साथ ले गई। उससे वहां पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी। उधर, एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि ऑनलाइन ठगी मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने आरोपी को नाहन से गिरफ्तार किया है। आरोपी को मुर्शिदाबाद ले जाया गया है।