Sirmour: किसान का बेटा बना असिस्टेंट मैनेजर, बिना कोचिंग पाया मुकाम
ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)-
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में राज्य सहकारी बैंक में असिस्टेंट मैनजर की पोस्ट के लिए हुए एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमे काफी युवाओ के हाथ सफलता लगी है। इस कड़ी में सिरमौर जिले के शिलाई के बड़वास गांव के नितिन को भी एग्जाम में सफलता मिली है और उनका चयन भी असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ है।
नितिन ने बिना कोचिंग के यह परीक्षा पास की। नितिन के पिता किसान हैं। नितिन करीब 1 साल से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। नितिन की इस उपलब्धि से जहां गांव में खुशी का माहौल है तो वही माता-पिता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। नितिन के पिता ने बताया कि बचपन से ही नितिन को पढ़ाई का शौक था।
उसकी पढ़ाई में उन्होंने कभी कोई कमी आने नहीं दी। घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए नितिन ने कोचिंग भी नहीं ली। दिन रात कड़ी मेहनत कर आखिरकार नितिन ने मुकाम हासिल कर लिया। नितिन ने नाहन के ब्वॉज स्कूल से पढ़ाई की है।
उनके परिवार में माता पिता के अलावा, दो और भाई हैं। बता दें कि राज्य सहकारी बैंक हिमाचल प्रदेश ने 19 अगस्त 2023 में 64 पदों के लिए भर्ती निकली थी। अब 12 जनवरी इस एग्जाम का परीक्षा परिणाम घोषिक किया गया है।
