Storyमंडी

हिमाचल के दुनी चंद ने खेती कर एक साल में कमाए 3 लाख रुपये

पांच लोगों को दिया रोजगार, खेतों में ही बिक गई सब्जियां

ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)-

जिला मंडी के पधर उपमंडल के गांव मसेरन के दुनी चंद ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं को अपनाकर खेती से एक साल में ही 3 लाख की कमाई कर ली। हिन्दुस्तान साल्ट लिमिटेड से 2020 में सेवानिवृत होने के बाद पेंशन न होने के कारण जब उनके पास परिवार के भरण-पोषण का कोई जरिया न रहा तो वह खेती करके आय का स्रोत ढूंढने लगे। परन्तु बंदरों, आवारा पशुओं और जंगली जानवरों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाने के कारण इसमें सफल नहीं हो पाए।

ऐसी मायुसी में जब उन्हें एक किसान जागरूकता शिविर में कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिली तो उन्होंने खेतों की बाड़बंदी के लिए कृषि विभाग के पास आवेदन किया। उनका आवेदन स्वीकार होने पर मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना से उनकी 4 बीघा जमीन की बाड़बंदी हो गई। इसके उपरांत खेती का कार्य शुरू करने पर उन्होंने पक्षियों और ओलों से फसल को बचाने के लिए कृषि उत्पादन संरक्षण योजना से एंटी हेलनेट लगवाया और बेमौसमी सब्जी उत्पादन के लिए पॉलीहाऊस भी लगवा लिया।

दुनी चंद ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऐसी जमीन पर जिस पर खेती करने से कोई कमाई नहीं हो रही थी, से एक साल में ही 3 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर ली। उन्होंने पॉलीहाऊस में विभिन्न बेमौसमी, एंटी हेलनेट में मौसमी सब्जियां तथा खेतों में गेहूं, कोदरा, माह और मक्की की खेती की। खेतों में काम करने के लिए उन्होंने पांच लोगों को रोजगार भी दिया।

दुनी चंद ने बताया कि वह कृषि विभाग से मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, मुख्यमंत्री नूतन पॉलीहाऊस योजना और कृषि उत्पादन संरक्षण योजना का लाभ लेकर खेती कर रहे है। इससे पहले खेती से कोई आय नहीं हो रही थी, लेकिन कृषि विभाग की योजनाएं उनके लिए वरदान साबित हुई हैं। वर्तमान में उन्होंने पॉलीहाऊस में टमाटर, खीरा और शिमला मिर्च लगाई हुई है। नेट के अन्दर टमाटर लगाया है। खेत में तैयार सभी सब्जियां व अन्य फसलें खेत में ही बिक जाती हैं।

अच्छी आय होने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार
दुनी चंद ने खेती से अच्छी आय होने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को अपनाने से खेती करके अच्छी आय अर्जित करने में सफल हुए हैं। उन्होंने किसानों, बागवानों और बेरोजगारों से अपील करते हुए कहा कि वे कृषि विभाग की स्कीमों को अपनाकर उनका भरपूर फायदा उठाएं। इससे वे मेरी तरह अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *