दुर्घटनाशिमला

हिमाचल में भीषण अग्निकांड: जलकर राख हुआ दो मंजिला मकान

ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)-

शिमला जिला के रोहड़ू की खशधार पंचायत के खेड़ा गांव में भीषण अग्निकांड में एक घर जलकर राख के देर में तब्दील हो गया। दो मंजिला मकान में आग लगने से पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है।

वही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्य जब सो रहे थे तो अचानक ही घर में आग की लपटे उठने लगी।

इस दौरान जब परिवार के सदस्यों की आंख खुली तो उन्होंने अपने आप को आग की लपटों में घिरा हुआ पाया जिसे देखकर उनके पैरों तरह से जमीन खिसक गई। इसके बाद सभी अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकल आए और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया।

सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। मगर तब तक दो मंजिला मकान जलकर राख हो चुका था। हालांकि अभी तक मकान में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *