गुड़ न्यूज़ : पहाड़ का युवक Dream-11 पर क्रिकेट टीम बनाकर बना करोड़पति..
क्रिकेट फेंटेसी लीग ने बदली किस्मत, जीती 1 करोड़ 8 लाख की राशि..
ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के मूल रूप से चमोली जिले के सिमली गांव के रहने वाले दीपक ने Dream-11 पर टीम बनाकर करोड़पति बने हैं।
वैसे तो कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते सफलता अर्जित करने की खबरें अक्सर हमारे सामने आती रहती है, परंतु किस्मत मेहरबानी के भी कई उदाहरण सामने आते रहते हैं।
इन दिनों क्रिकेट फेंटेसी लीग लोगों की किस्मत चमकाकर उनके सपनों को साकार करने का काम कर रही है। इसी फेंटेसी लीग Dream-11 पर टीम बनाकर पहाड़ का एक और युवा बीते रोज करोड़पति बन गया है।
जी हां… फेंटेसी लीग Dream-11 पर इस बार किस्मत चमकी है मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के सिमली गांव निवासी दीपक नेगी की।
जिन्होंने बीते रोज पंजाब किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आयोजित हुए मैच की अपनी टीम बनाकर न केवल 12 करोड़ रुपए वाले कांटेस्ट में नंबर वन रैंक हासिल की है बल्कि दो अन्य कांटेस्ट में भी जीत हासिल कर कुल 1 करोड़ आठ लाख रुपए की धनराशि भी जीत ली है।
दीपक की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है, वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। इतना ही नहीं दीपक के करोड़पति बनने की यह खबर रातोंरात पूरे राज्य में चर्चाओं का हिस्सा भी बन गई है।
जानकारी के अनुसार दीपक नेगी बीते रोज आयोजित हुए IPL मैच की अपनी टीम Dream-11 बनाकर करोड़पति बन गए हैं। बता दें कि बीते रोज पंजाब किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में उन्होंने अपनी 11 टीमें बनाई थी। जिसमें से उनकी पांचवीं नंबर की टीम ने सर्वाधिक 910.5 अंक हासिल किए।
जिससे12 करोड़ धनराशि वाले कांटेस्ट में जहां उन्हें नंबर वन की रैंक के साथ ही एक करोड़ की धनराशि जीतने को मिली। वहीं, 38 करोड़ वाले कांटेस्ट में उन्होंने 5वीं रैंक के साथ साढ़े तीन लाख रुपए तथा 10 करोड़ वाले कांटेस्ट में तीसरी रैंक के साथ साढ़े चार लाख रुपए जीत लिए है।
बात अगर उनकी विजेता टीम की, तो विकेट कीपर के रूप में जितेश शर्मा, दो बल्लेबाजों के रूप में विराट कोहली और ड्यू प्लेशिश, तीन आलराउंडर सैम करन, वानिंदु हसरंगा, शाहनवाज अहमद तथा 5 गेंदबाजों को उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया था। गेंदबाजी में उन्होंने पर्नेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस एवं हरप्रीत बरार पर दांव लगाया था।
बता दें कि वर्ष 2020 से ‘जय मां चंडिका’ के नाम से Dream-11 पर टीम बनाने वाले दीपक ने अपनी इस विजेता टीम का कप्तान इस मैच में चार विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद सिराज को बनाया था। जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी डयू प्लेसिस को दी थी।
