Himachal: मवेशी चराने गए थे दादा-पोता, आसमानी बिजली गिरने से दोनों की मौत
ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)-
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में आसमानी बिजली गिरने से दादा-पोता की मौत हो गई है। दोनों मवेशियों को लेकर जंगल में चराने के लिए गए थे कि तभी आसमानी बिजली उन पर गिर पड़ी जिस कारण दोनों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
वहीं दोनों की मौत से क्षेत्र में भी शौक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसा कांगड़ा जिले के पालमपुर उपमंडल का है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार राख गांव की पहाड़ियों पर दादा और पोता अपने मवेशी चराने के लिए गए थे।
इसी दौरान अचानक बिजली गिर गई जिसके कारण उनकी मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लिया गया।
