Himachal Pradeshमंडी

Himachal: तूफान और लहरों के बीच फंसी बोट, 40 लोगों की जान पर आई आफत

ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)-

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के विकासखंड सुंदर नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तूफान और लहरों के बीच 40 लोगों से सवार बोट फंस गई। इस बोट में स्कूल के बच्चे भी सवार थे। जानकारी के अनुसार बोट क्यान से ऐहन की ओर आ रही थी।

लास्ट बोट होने के कारण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरनोड़ा और ध्वाल के छात्र सहित ग्रामीणों से खचाखच भरी हुई थी। अचानक बोट डगमगाने लगी और बोट के हिचकोले खाने से उसमें सवार लोगों में अफरातफरी मच गई।

ऐसे में बोट चालक ने सूझबूझ दिखाकर कड़ी मशक्कत के बाद हिचकोले खाती हुई बोट को तट पर लगाया गया। जैसे ही लोग सतलुज नदी तट पर सुरक्षित पहुंचे तो उनकी जान में जान आई। दरअसल, 15-20 दिनों से सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग बारिश के कारण बंद पड़ा हुआ है।

इस कारण सोसायटी द्वारा लोगों और स्कूली बच्चों को आने-जाने के लिए मुफ्त बोट सेवा दी जा रही है। क्षेत्र के लोगों ने बार-बार शासन और प्रशासन से सड़क मार्ग को खोले के लिए मांग की। इसके बावजूद भी आज तक सड़क मार्ग को खोल नहीं जा सका है। उन्होंने कहा डीसी मंडी को भी सड़क मार्ग खुलने तक अन्य बोट का इंतजाम करने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *