सिरमौर: BJP की नई कार्यकारिणी की घोषणा, जिला महामंत्री की कमान प्रीत मोहन शर्मा को
ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)-
सिरमौर भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता ने आज जिला की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें जिला महामंत्री की कमान प्रीत मोहन शर्मा और बलबीर ठाकुर को दी गई। इस नई टीम में इस बार 7 अध्यक्ष, छह सचिव और दो महामंत्री शामिल है। सिरमौर भाजपा के कोषाध्यक्ष प्रदीप विज जबकि जिला प्रवक्ता सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से रिटायर्ड अधिकारी व पूर्व बीडीसी अध्यक्ष मेला राम शर्मा होंगे।
इसी तरह जिला के उपाध्यक्ष के लिए शिलाई के सुरेंद्र हिंदुस्तानी, नाहन शंभुवाला के तपिंद्र चंद शर्मा, पांवटा साहिब से शमशेरपुर के अनील सैनी, यहीं से धीरज गुप्ता, राजगढ़ से सतीश कुमार, शिलाई टिम्बी के अनील चौहान तथा पच्छाद नैना टिक्कर के शिव कुमार का नाम शामिल किया गया है।
जिला सचिव के पद पर नीति अग्रवाल, ललिता शर्मा, तारा नेगी, सतपाल, ममता व सुरेखा चौधरी को स्थान दिया गया है। पार्टी के मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग व सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत होंगे। जिला कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी तरुण शर्मा को फिर दी गई है। जिला कार्यकारिणी में 50 सदस्य शामिल किए गए हैं।
विशेष आमंत्रित सदस्यों में प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक सुखराम चौधरी, विधायक रीना कश्यप व बलदेव तोमर के अलावा कुल 26 सदस्यों को शामिल किया गया है। पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि पांचों मंडलों के अध्यक्ष भाजपा समर्थित जिला परिषद सदस्य, बीडीसी अध्यक्ष व नगर परिषद अध्यक्ष व सात मोर्चा के अध्यक्ष, सोशल मीडिया व आईटी संयोजक भी आमंत्रित सदस्य होंगे।