Paonta Sahib: गश्त के दौरान पुलिस ने घर से बरामद की स्मैक की बड़ी खेप..
ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)-
जिला सिरमौर के उप मंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने गश्त के दौरान बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति के घर से स्मैक बरामद की है। आरोपी की पहचान 43 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र केशो राम निवासी सूरजपुर, पांवटा साहिब के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति के घर की तलाशी ली जाए, तो भारी मात्रा में स्मैक बरामद हो सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने राकेश के घर में अचानक दबिश देकर पूरे घर की तलाशी ली।
इस दौरान उन्हें एक कमरे में बेड बॉक्स के अंदर से कपड़ों के बीच एक पर्स मिला, जिसके अंदर एक पॉलिथीन था जिसमें स्मैक थी। जब इसका वजन किया गया तो यह 7.30 ग्राम पाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर , मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार को हिरासत में लेकर उसे पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस की यह कार्यवाही नशा तस्करों पर आगे भी जारी रहेगी।
