कांगडादुर्घटना

Himachal: गौशाला गिरने से 38 वर्षीय महिला की मौत, सास और देवरानी घायल

ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)-

विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी की तहसील खुंडियां की मझीण पंचायत के दवकेड़ में गौशाला गिरने से एक महिला की मौत हो गई है। इसके अलावा दो अन्य महिलाएं घायल हुई है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भागो देवी (38) पत्नी विपन कुमार निवासी चौकी दवकेड़ अपनी सास संकुतला देवी (70) पत्नी रिखी राम और देवरानी राधा रानी (28) पत्नी सोनी कुमार के साथ गौशाला में मौजूद थी।

इसी दौरान गौशाला गिर गई जिसकी चपेट में आने से तीनों महिलाएं मलबे में दब गई। जिसके बाद आसपास के लोगों और परिवार के अन्य लोगों ने तीनों महिलाओं को मलबे से बाहर निकालकर उपचार के लिए ज्वालामुखी अस्पताल पहुंचाया जहां पर भागो की मौत हो गई।

इसके अलावा शकुंतला देवी को गंभीर अवस्था में टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है जबकि राधा रानी का नादौन अस्पताल में उपचार चल रहा है।

उधर, डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि गौशाला गिरने से एक महिला की मौत हुई है जबकि दो अन्य का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 40 हजार रूपए प्रदान किए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *