ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डंगार के गांव चोखणा निवासी सन्नी कुमार (36) पुत्र मेहर सिंह पटियाल का बीते रविवार को रात पंजाब के कुराली में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद उपचार के दौरान निधन हो गया। हादसे में सन्नी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे परिजन तत्काल उपचार के लिए पी.जी.आई. चंडीगढ़ ले गए, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
सन्नी कुमार घर का इकलौता बेटा था। उसके पिता मेहर सिंह पटियाल भारतीय सेना में देश सेवा करते हुए शहीद हो गए थे। पिता के बाद सन्नी ही परिवार की एकमात्र आस और सहारा था, लेकिन सड़क हादसे ने उस घर का चिराग भी छीन लिया। सन्नी अपने पीछे एक बेटा, एक बेटी, पत्नी और बुजुर्ग माता को छोड़ गए हैं। युवक की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने की मांग की है, ताकि टूट चुके इस परिवार को कुछ संबल मिल सके।
