ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला चंबा जिले का है, जहां सब्जी और अन्य सामान से लदी एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 100 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।
100 फुट गहरी खाई में समाई पिकअप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा चंबा जिले के भरमौर विधानसभा क्षेत्र में चूड़ी–लिल्ह संपर्क मार्ग पर वाटनू पुल के समीप आज दोपहर एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि यह पिकअप गाड़ी सब्जी और अन्य सामान लेकर लिल्ह की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन वाटनू पुल के पास पहुंचा, अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में जा गिरी।
हादसा इतना अचानक हुआ कि आसपास मौजूद लोग कुछ पल के लिए घबरा गए। मौके पर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोगों का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप बकानी क्षेत्र की है। हादसे की सूचना आसपास के गांवों को मिली, लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए राहत कार्य शुरू किया और वाहन में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की।
कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात हुआ प्रभावित
गनीमत यह रही कि वाहन में सवार दोनों व्यक्ति इस हादसे में पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात प्रभावित रहा, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से बाद में मार्ग को सामान्य कर दिया गया।
हालांकि हादसे के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग काफी संकरा है और यहां तीखे मोड़ होने के कारण वाहन चलाना जोखिम भरा हो जाता है। इसके अलावा, हाल ही में आपदा और भारी बारिश के बाद चंबा जिले के कई संपर्क मार्गों की हालत खराब हो गई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।
सड़क सुधार की उठी मांग
इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में रोष देखने को मिला। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर जल्द से जल्द सड़क सुधार कार्य करवाया जाए। साथ ही सड़क किनारे सुरक्षा दीवारें, पैरापिट और चेतावनी संकेत लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो आगे चलकर कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
