ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)
देवभूमि हिमाचल में महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कुल्लू जिले में 15 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप की घटना से प्रदेश अभी उबर भी नहीं पाया था कि अब मंडी जिले से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंडी जिला के सुंदरनगर में एक महिला पिछले 10 साल से युवक के जुल्मों का शिकार हो रही थी। यह युवक महिला से 10 साल से दुष्कर्म कर रहा था।
10 साल से नोच रहा युवक
दरअसल मंडी जिला के सुंदरनगर क्षेत्र में एक महिला की शिकायत ने पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के अंतर्गत दर्ज मामले में महिला ने 33 वर्षीय युवक पर धमकी देकर करीब दस वर्षों तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी लंबे समय से उसे डराता-धमकाता रहा और इसी के चलते वह चुप रहने को मजबूर थी। महिला के अनुसार आरोपी ने मनाली सहित अन्य क्षेत्रों में भी उसे कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया। लंबे समय से प्रताड़ना का शिकार हो रही महिला ने अब पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बस में की बदसलूकी से टूटा सब्र
महिला ने पुलिस को बताया कि 8 जनवरी 2026 की सुबह वह महादेव से सरकारी बस में अपनी ड्यूटी पर जा रही थी। वह बस की पिछली सीट पर बैठी थी, तभी आरोपी बस में चढ़ा और उसके साथ वाली सीट पर आकर बैठ गया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसके साथ बदतमीजी की, जिससे वह बुरी तरह घबरा गई। इसी घटना के बाद महिला ने हिम्मत जुटाकर पूरे मामले को पुलिस के सामने रखने का फैसला किया।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया हैए जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है और पीड़िता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
कुल्लू में नाबालिग से गैंगरेप और अब मंडी जिले में सामने आए इस मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। महिलाओं और बच्चियों की लुटती आबरू पर लगातार उठ रहे सवालों ने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है। लोगों का कहना है कि देवभूमि कहलाने वाला हिमाचल अब अपराधों की चपेट में आता जा रहा है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की सख्त जरूरत है।
