Sunday, January 11, 2026
HomeUncategorizedदुबई जाने की तैयारी में था सूरज, काल बनी राइड; पिता के...

दुबई जाने की तैयारी में था सूरज, काल बनी राइड; पिता के सामने ही तोड़ा दम- बिखरे सभी सपने

ऑनलाइन न्यूज नेटवर्क (ONN)

जब एक पिता की आंखों के सामने उसके जवान बेटे की दर्दनाक मौत हो जाए और वह कुछ ना कर पाए तो उसके दर्द का अंदाजा शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है। ऐसा ही जख्म हिमाचल के बिलासपुर जिला में स्कूटी पर बेटे के साथ सवार होकर घर लौट रहे एक पिता को मिला है।

पिता के सामने बेटे की मौत

स्कूटी और बाइक में हुई जोरदार टक्कर में 23 वर्षीय बेटे ने पिता की आंखों के सामने दम तोड़ दिया। हादसे में पिता भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस हादसे ने पूरे परिवार व इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

आपको बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाले युवक का अंतिम संस्कार किया गया है। युवक की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। युवक की अचानक हुई मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

जाने वाला था दुबई

परिजनों ने बताया कि 23 वर्षीय सूरज जल्द ही दुबई जाने वाला था। उसके सारे दस्तावेज तैयार हो चुके थे, लेकिन एक झटके में सब खत्म हो गया। सूरज के पिता एक निजी बस चलाते हैं। सूरज परिवार की जिम्मेदारियों को समझता था और पिता का सहारा बनना चाहता था।

सूरज के दोस्तों ने बताया कि सूरज चाहता था कि उसकी बड़ी बहन की शादी धूमधाम से हो। इसके लिए वो विदेश जाकर पैसा कमाने की तैयारी में था। उसने MBA की हुई थी और वर्तमान में वो पिता के साथ उनके काम में हाथ बंटा रहा था।

पिता के साथ करता था काम

सूरज की मौत के बाद अब उसका पूरा परिवार गहरे सदमे में हैं। माता-पिता, बड़ी बहन और दादी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। परिजनों ने बताया कि सूरज पिता की बस में परिचालक के तौर पर काम करता था। रोजाना सुबह वो अपने पिता के साथ लदरौर-जाहु-चंदेश रूट पर जाता था और शाम को साथ में ही घर लौटता था।

आपको बता दें कि ये दर्दनाक हादसा शुक्रवार रात को भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घंडालवीं के पास पेश आया था। यहां स्कूटी और बाइक की आमने-सामने की टक्कर इतनी भीषण थी कि 23 वर्षीय युवक सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। सबसे पीड़ादायक बात यह रही कि सूरज के पिता सुरेंद्र कुमार अपने बेटे के साथ स्कूटी पर मौजूद थे और उनकी आंखों के सामने ही जवान बेटे की सांसें थम गईं।

साथ लौट रहे थे पिता-पुत्र

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब पिता-पुत्र स्कूटी पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने स्कूटी को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सूरज सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोटों के कारण उसने वहीं दम तोड़ दिया।

इस भयावह हादसे में सूरज के पिता सुरेंद्र कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बाइक चालक साहिल, निवासी बाड़ा दा घाट, को भी गंभीर चोटें आई हैं। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसके चलते उसे AIIMS बिलासपुर रेफर किया गया है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की सूचना मिलते ही भराड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को भी अपने कब्जे में ले लिया है। SP बिलासपुर संदीप धवल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार या लापरवाही के कारण हुआ या नहीं।

जवान बेटे की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। सूरज की मौत ने न केवल उसके परिवार, बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। हर आंख नम है और हर जुबां पर एक ही सवाल- क्या इस दर्दनाक हादसे को टाला जा सकता था?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments