ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
दिनांक 01.12.2025 को अवैध (कच्ची शराब) शराब निर्माण की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना माजरा की एक टीम ने गांव खारा के जंगलों मे दबिश दी। इस दौरान दबिश खारा के जंगल मे मौका पर 2600 लीटर कच्ची शराब व 04 भट्टियों बरामद हुई, बरामद 2600 लीटर शराब व 04 भट्टी को मौका पर नष्ट किया गया है।

