ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)
दिनांक 28-11-2025 (शुक्रवार) को SIU सिरमौर की टीम नशे की रोकथाम करते हुए बडी कामयाबी हासिल की है।
SIU टीम ने गोजर के पास आरोपी तालिब अंसारी पुत्र खलील अंसारी निवासी नजदीक सरिये वाली गली मुस्लिम बस्ती विकासनगर जिला देहरादून उतराखंड उम्र 28 वर्ष के कब्जा से 1 किलो 4 ग्राम चरस बरामद की है।

आरोपी के विरुद्ध ND&PS Act के तहत मामला दर्जकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश किया जाएगा।
