Wednesday, November 26, 2025
HomeUncategorizedSirmour : प्रशिक्षित कला स्नातक संघ सिरमौर ने उपनिदेशक स्कूल शिक्षा उच्चतर...

Sirmour : प्रशिक्षित कला स्नातक संघ सिरमौर ने उपनिदेशक स्कूल शिक्षा उच्चतर के समक्ष रखी मांगे..

ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क (ONN)

हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ जिला सिरमौर का एक प्रतिनिधि मंडल वीरवार को जिला अध्यक्ष कपिल शणकवाण की अध्यक्षता में उपनिदेशक स्कूल शिक्षा उच्चतर माननीय हिमेंद्र चंद वाली से मिला।

संघ ने बहुत सारे विषयों पर उनसे चर्चा की और जिला सिरमौर में शिक्षा क्षेत्र में आ रही समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।

उपनिदेशक महोदय ने विस्तार से उन समस्याओं का निकारण करने का आश्वासन दिया। ओर विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने हेतु संघ को प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि विद्यालय ओर छात्र का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए टीजीटी आर्ट्स एक महत्वपूर्ण केडर है, जिन्हें अपनी भूमिका का बखूबी तरीके से निर्वहन करना होगा।

उन्होंने बताया कि आज हमारे स्कूलों में संस्कारित शिक्षा कम होती जा रही है, जिसके चलते समाज अपनी विकृत स्थिति की तरफ जा रहा है।

अध्यापकों को चाहिए कि वह विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ – साथ संस्कारों भरी शिक्षा भी बच्चों प्रदान करें ओर हर पीरियड में लगभग 5 मिनट तक उन्हें अच्छे कार्य हेतु प्रेरित करें।

इसके अलावा उन्होंने सिरमौर की संस्कृति और सभ्यता को भी महान बताते हुए उसकी रक्षा करने का जिम्मा भी शिक्षकों को उठाने को कहा।

उन्होंने कहा कि विद्यालय का माहौल आज की तारीख में बिगड़ता जा रहा है, जिसे सुधारने के लिए अध्यापकों को अभिभावकों की भागीदारी को अत्यधिक बढ़ाना होगा ताकि विद्यालय का माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहे।

इस अवसर पर टीजीटी आर्ट्स संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश अत्री, महिला विंग की अध्यक्ष अंबिका तोमर, जिला महासचिव सुभाष शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार, संघटन सचिव अजय भारद्वाज, उपाध्यक्ष आशिमा शर्मा, नाहन खंड के अध्यक्ष संदीप शर्मा, राजगढ़ खंड के अध्यक्ष सुनील दत शर्मा, सुरला खंड के अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह, रोशन कुमार आदि दर्जनों अध्यापक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments